धोनी अब ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं : विराट

शनिवार, 14 जनवरी 2017 (15:04 IST)
पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने जा रहे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब दबावमुक्त होकर ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 
 
विराट इंग्लैंड के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से टेस्ट के बाद अब छोटे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी संभालने जा रहे हैं और इससे पहले उन्होंने धोनी के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि धोनी एक शानदार कप्तान होने के साथ ही उम्दा बल्लेबाज रहे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी हटने के बाद अब वे बल्लेबाजी में ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और खेल का लुत्फ उठाते हुए खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं।
 
कप्तान विराट ने कहा कि धोनी एक बुद्धिमान क्रिकेटर हैं, चाहे बल्लेबाजी करते हुए या टीम का नेतृत्व करते समय उनके निर्णय बेहद सटीक बैठते थे। मुझे खुशी है कि कप्तानी छोड़ने के बावजूद वे टीम का हिस्सा रहेंगे और हमें उनके अपार अनुभव का लाभ मिलेगा। उनकी टीम में मौजूदगी हम सभी के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है। 
 
तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व संभालने पर स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे खास उपलब्धि है। मैं तीनों प्रारूपों में कप्तानी की नई जिम्मेदारी मिलने से विशेष महसूस कर रहा हूं और इतना कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें