टीम इंडिया के कप्तान विराट ने आज अपने नाम के अनुरूप विराट रिकॉर्ड बना डाला। विराट ने जो कारनामा, गुरुवार को मैनचेस्टर में किया वह दुनिया के सिर्फ ही 11 बल्लेबाज बल्लेबाज ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कर पाएं है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में 37 रन बनाकर 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करते हुए न केवल 12वें बल्लेबाज बन गए, बल्कि मास्टर ब्लास्टर (सचिन) और प्रिंस ऑफ क्रिकेट (लारा) से भी आगे निकल गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 37 रन बनाते ही सबसे कम पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर डाले। वे भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 20 हजार रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने का सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए भारत के पिछले मैच में विराट 67 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस पारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 19963 रन पूरे हो गए थे। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 416 पारियां (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) खेली थीं।
आज विराट ने 417वीं पारियों में 20 हजार (टेस्ट, वनडे और टी20) पूरे किए। भारत की तरफ से सचिन तेंडुलकर ने 34357 रन, राहुल द्रविड़ ने 24208 रन, विराट ने 20000 रन, सौरव गांगुली ने 18575 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 17253 रन बनाए हैं। विराट में अभी टीम इंडिया को देने के लिए बहुत कुछ बाकी है और वे आने वाले समय में न जाने और कितने रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे।