वर्ष 2010 में अपने पदार्पण के बाद से ही अश्विन धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं, हालांकि टेस्ट कप्तान विराट के नेतृत्व में अश्विन पिछले 2 वर्ष से खेल रहे हैं। अश्विन ने यहां विराट के नेतृत्व में खेलने के बारे में कहा कि हां, यह कुछ अलग होगा। जब मैं माही के नेतृत्व में खेलता था तो संवाद की कोई परेशानी नहीं थी।
ऑफ स्पिनर ने कहा कि विराट शॉर्ट मिडविकेट और शॉर्ट कवर पर होंगे लेकिन उनके साथ उस दौरान तालमेल बैठाना कुछ अलग होगा। हमें इस लिहाज से कुछ समय देना होगा। मैंने विराट के नेतृत्व में सीमित ओवर में कभी नहीं खेला है, आरसीबी में भी नहीं। मैंने उनके साथ केवल एक वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। ऐसे में हमें एक-दूसरे के साथ मैदान पर तालमेल बैठाने के लिए कुछ वक्त लगेगा। (वार्ता)