विराट का 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए दावा काफी मजबूत नजर आता है। रोहित भी बहुत पीछे नहीं हैं और पांचवें मैच में एक और मैच विजयी शतक उन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बना सकता है। भारतीय कप्तान ने 4 मैचों में 140, नाबाद 157, 107 और 16 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने चार मैचों में नाबाद 152, 4, 8 और नाबाद 162 रन बनाए हैं।
विराट अपने करियर में 6 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बन चुके हैं और 7वीं बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनते ही वह विवियन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे, जो 7-7 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बन चुके हैं।
रोहित अपने करियर में 4 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं। वनडे में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो 15 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 11 और दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक 9 बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं।