अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोररों में विराट 66 पारियों में 22 अर्द्धशतक लगाकर 50.85 के औसत से 2,441 रन बना चुके हैं और फिलहाल दुनिया के नंबर 1 स्कोरर बने हुए हैं। हालांकि दूसरे नंबर पर मौजूद उनके टीम साथी रोहित के 89 पारियों में 32.45 के औसत से 2,434 रन दर्ज हैं और वे भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने से मात्र 8 रन दूर हैं।
इस बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन भी तीसरे मैच में ट्वंटी-20 क्रिकेट में ओवरऑल अपने 7,000 रन पूरे करना चाहेंगे। उनके अभी कुल 6,996 रन दर्ज हैं और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए मात्र 4 रनों की जरूरत है।
ऐसा करने के साथ वे विराट, सुरेश रैना और रोहित के साथ टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे। धवन के ट्वंटी-20 अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में 53 पारियों में 1,377 रन दर्ज हैं और वे रोहित और विराट से अभी काफी दूर हैं।