वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की हार के बाद अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इन खबरों के मुताबिक टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गल्फ न्यूज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो गुटों में बंट चुकी थी।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को बाहर बैठाए जाने के फैसले से रोहित शर्मा और उनकी गुट के क्रिकेट नाराज थे, क्योंकि शमी ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 4 मैचों में 14 विकेट लिए थे। रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर भी मतभेद थे। जडेजा ने बाद में सेमीफाइनल में मौका मिलने पर धमाकेदार पारी खेली थी। रोहित ने इन फैसलों पर सवाल उठाए थे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के पहले ऐसी खबरें भी थीं कि कप्तान कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को वनडे व टी20 के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पहले भी ऐसा हो चुका है जब कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित कप्तान बनाए गए थे, लेकिन तनातनी के दावों के बीच विराट कोहली को कप्तान और रोहित को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।