कोहली के बाएं हाथ में कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई थी। वे कैच के लिये डाइव करते हुए चोट (स्पिल्ट वेबिंग) लगा बैठे थे और इसके उपचार के लिए वे मैदान से बाहर भी गए थे। तब वे मैदान पर उतरे तो उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलूर को प्ले ऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बेहतरीन पारी खेली।