ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के 1 हफ्ते के भीतर न्यूजीलैंड में खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं, जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है, जहां लगातार खेलना होता है। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला वनडे श्रृंखला थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी-20 खेले। पिछले 3 मैच टी-20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा।