विराट ने की सचिन की बराबरी, बुमराह चौथे स्थान पर

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (17:15 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान और विश्व के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में लगातार 2 शतकों की बदौलत आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रैटिंग अंकों की बराबरी कर ली है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 27 स्थान की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज समाप्ति के बाद ताजा रैंकिंग में विराट ने सचिन की बराबरी की उपलब्धि हासिल की। भारत ने यह सीरीज 5-0 से जीती। विराट ने सीरीज के आखिरी 2 मैचों में बेहतरीन 2 शतक ठोंके। 
 
वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज विराट को 14 अंकों का फायदा हुआ जिससे उनके अंकों की संख्या 887 पहुंच गई, जो सचिन के 887 रैटिंग अंकों के बराबर है। सचिन की यह रैटिंग एकदिवसीय रैंकिंग में किसी भारतीय बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैटिंग थी।
 
5 मैचों की सीरीज में 15 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने 27 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और वे 31वें से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए। विराट ने भी सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय जीत का श्रेय बुमराह की गेंदबाजी को दिया है। 
 
विराट और बुमराह के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वे टॉप-10 में पहुंच गए हैं। रोहित ने सीरीज में 302 और धोनी ने 162 रन बनाए। रोहित को 5 स्थान का फायदा हुआ और वे नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि धोनी 2 स्थान के सुधार के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स तीसरे स्थान पर कायम हैं।
 
गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है और वे 20वें से 10 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह से आगे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं।
 
बुमराह के 687 रैटिंग अंक हो गए हैं और इसके साथ ही वे वनडे में भारत के शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या 2 स्थान सुधरकर 61वें, कुलदीप यादव 21 स्थान की छलांग के साथ 89वें और युजवेंद्र चहल 55 स्थान की छलांग के साथ 99वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
टीम रैंकिंग में भारत 3 अंकों के फायदे के बावजूद तीसरे नंबर पर ही है। भारत और दूसरे नंबर के ऑस्ट्रेलिया के 1 बराबर 117 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ चोटी पर कायम है। श्रीलंका की टीम 86 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें