विराट ने कहा, हमने अभी पांच टी-20 मुकाबले खेले हैं। एक महीने बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 टूर्नामेंट भी होना है, जो करीब दो महीने तक चलेगा और हम इसका अपनी तैयारियों के लिए पूरा उपयोग करेंगे। मेरे ख्याल से टी-20 एक अलग प्रारुप है और पिछले वर्ष हमें इसकी तैयारी करने का समय नहीं मिला था। आईपीएल एक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ी अलग सोच के साथ खेलते हैं।