विराट कोहली ने पूरे किए 23 हजार अंतरराष्ट्रीय रन, पारियां सचिन से भी कम
गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (17:56 IST)
विराट कोहली भले ही अपने मौजूदा फॉर्म से जूझ रहे हों और शतक के सूखे के बीच टेस्ट रैंकिंग में छठवें स्थान पर पहुंच गए हो लेकिन ओवल पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने 96 टेस्ट में 13646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13061 रन उनके नाम हैं।वह 89 टी20 मैचों में 2272 रन बना चुके हैं ।
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 440 मैच और 490 पारियों में यह 23 हजार रन बनाए हैं। अपने करियर में वह 70 शतक लगा चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ( 24 हजार रन) , दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25 हजार रन) , ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (27 हजार रन), श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर कुमार संगाकारा (28 हजार रन) और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34 हजार रन) हैं।
King Kohli finds himself among esteemed company, being the 3rd Indian to join the 23k club along with legends Sachin Tendulkar and Rahul Dravid.
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली को इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए सबसे कम वक्त लगा। विराट कोहली ने यह कारनाम 490 पारियों में कर दिखाया। जबकि 23 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर को 522 पारियां लगी थी।
इसके अलावा रिकी पोंटिंग को 23 हजार रन बनाने में 544 पारियों की जरुरत पड़ी थी। जैक कैलिस को इस पड़ाव पर पहुंचने में 551 पारियों की आवश्यकता पड़ी थी। वहीं कुमार संगाकारा 568 पारियों में यहां तक पहुंच पाए। राहुल द्रविड़ को 23 हजार रन बनाने के लिए 576 पारियों का सहारा लेना पड़ा।
यह इस बात का प्रतीक है कि विराट कोहली अपने करियर में बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं। उनकी स्ट्राइक रेट लाजवाब रही है तभी वह इन बड़े बड़े नामों के बीच दिखाई दे रहे हैं।
स्ट्राइक रेट में भी कोहली बीस
यह इस कारण संभव हुआ है शीर्ष रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उन्होंने 55.3 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। बाकी सभी बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट उनसे कम है। सचिन तेंदुलकर (48.5), कुमार संगाकारा(46.8), रिकी पोंटिंग (45.9), महेला जयवर्धने (39.2),
जैक कैलिस (49.1), राहुल द्रविड़ (45.4) सब स्ट्राइक रेट के मामले में कोहली से पीछे हैं। (वेबदुनिया डेस्क)