विराट देंगे स्पोर्ट्स अवॉर्ड, लेकिन खुद को रखा अलग

शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (22:50 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे बड़े आइकन बन चुके कप्तान विराट कोहली 11 नवंबर को पहले आरपी-एसजी इंडियन स्पोर्ट्‍स ऑनर्स में खिलाड़ियों को अवॉर्ड देंगे लेकिन उन्होंने खुद को इन अवार्डों की होड़ से अलग रखा है। 
             
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और आरपी-एसजी ग्रुप के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ पहले आरपी-एसजी इंडियन स्पोर्ट्‍स  ऑनर्स अवॉर्डों की घोषणा की जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। 
             
विराट ने इस अवसर पर कहा, 'इन अवॉर्डों के लिए खिलाड़ियों को भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई), खेलों के लीजेंड और प्रशंसक मिलकर चुनेंगे। इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों खासकर युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।' यह अवॉर्ड मुंबई में 11 नवंबर को दिए जाएंगे, जिनका स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण किया जाएगा। 
             
भारतीय कप्तान ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए विराट कोहली फाउंडेशन (वीकेएफ) आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के सहयोग से स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। स्कॉलरशिप व्यक्तिगत खिलाड़ियों को दी जाएगी, जिसके लिए वीकेएफ ने दो करोड़ रुपए का बजट रखा है जो इससे आगे भी जा सकता है। यह अवार्ड खिलाड़ियों के लिए होगा। लेकिन मैं खुद को इससे अलग करता हूं।'
 
विराट ने कहा, 'मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि मैं दिग्गज बैडमिंटन कोच गोपीचंद के साथ बैठा हूं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बैडमिंटन का परिदृश्य ही बदल दिया। मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तब मैंने उनका आल इंग्लैंड का मैच दूरदर्शन पर देखा था।'
 
क्रिकेट कप्तान ने कहा, 'खेल ने मुझे जीवन में सबकुछ दिया। आज मैं जो हूं वह खेल की बदौलत हूं। मैं खेल को भी कुछ वापस देना चाहता हूं जो हम इस अवार्ड के जरिए कर सकते हैं। हम हर वर्ग में एथलीटों को चुनेंगे और उन्हें सम्मान देंगे। यह एक छोटी सी शुरुआत है जिससे अागे चलकर हम और बड़ा बनाएंगे।'
 
विराट ने साथ ही कहा, 'मैंने खुद को इन अवार्डों से अलग रखा है। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना है। मेरे फाउंडेशन की प्रतिबद्धता है कि हम हर वर्ष इन एथलीटों के लिए दो करोड़ रुपए का बजट रखें। यदि हमें बाहर से मदद मिलती है तो यह बजट ज्यादा भी जा सकता है।'
       
अवॉर्डों के लिए सलाहकार परिषद के अध्यक्ष गोपीचंद ने कहा, ये अवॉर्ड खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे और साथ ही युवाओं को खेलों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। मैं विराट का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने अन्य खेलों की मदद के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की है। 
             
विराट ने कहा, 'हम देश को एक खेल राष्ट्र बनाना चाहते हैं। अगले पांच-10 वर्षों में हम ऐसा कर सकते हैं और खेलों की ताकत बन सकते हैं। दूसरे देशों में लोग हर खेल के बारे में कुछ न कुछ जानते हैं और हमें भी अपने देश में ऐसी ही संस्कृति विकसित करनी होगी।'
  
इन अवॉर्डों के लिए नामांकन के लिए एक अगस्त 2016 से 31 जुलाई 2017 तक की अवधि रखी गई है। एसजेएफआई को इस प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है और एसजेएफआई के सदस्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करेंगे और नामांकन शॉर्टलिस्ट करेंगे जिसके बाद प्रत्येक वर्ग में विजेता की घोषणा की जाएगी। 
           
एसजेएफअाई के सचिव ए विनोद ने इन अवॉर्डों के साथ अपने संगठन के जुड़ने पर प्रसन्नता जताई। इन पुरस्कारों के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा जल्द की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें