विराट की चाची आशा ने यह भी बताया कि विराट का परिवार दिल्ली के पश्चिमी विहार में रहता था, जहां से उसे एयरपोर्ट तक जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, लिहाजा उन्होंने पांच महीने पहले ही गुड़गांव के समीप नया घर खरीदा है, जो काफी शानदार है। आशा के अनुसार, हम विराट की व्यस्तता से परिचित हैं, इसी कारण उनसे बात नहीं कर पाते। उन्होंने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड दौरे की वजह से विराट अपनी बड़ी बहन की शादी तक में शरीक नहीं हो पाए थे।