साल 2008 जैसा जा रहा है साल 2021
अपने पहले क्रिकेट के साल में विराट कोहली एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे थे। इस साल भी उनका यह साल उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के पहले साल जैसा जा रहा है। उनके 71वें शतक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है। पिछले साल भी विराट कोहली एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे थे।