INDvsSL: पहले सत्र में ही बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली, रोहित शर्मा ने फेंका विकेट

शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (11:47 IST)
मोहाली: भारत ने तेज शुरुआत के बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 109 रन बनाए।कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद में 29 रन) और मयंक अग्रवाल (49 गेंद में 33 रन) ने शुरुआती 10 ओवर के भीतर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े लेकिन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

भारत ने हालांकि सुबह के सत्र में चार रन प्रति ओवर से अधिक की गति से रन जुटाए। लंच से पहले भारत ने 15 चौके जड़े।बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने वाले हनुमा विहारी लंच के समय 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

मैदान पर उतरे कोहली तो दर्शकों ने किया स्वागत

कोहली जब मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनका अभिवादन किया। कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो पर सीधा चौका जड़ा।अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद कोहली सुबह ठीक 11 बजे बल्लेबाजी करने उतरे और अगले आधे घंटे तक वह ठोस बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

श्रीलंका को लाहिरू कुमारा ने रोहित को आउट करके पहली सफलता दिलाई जबकि बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को पवेलियन भेजा।

रोहित ने अपनी अंतिम श्रृंखला खेल रहे सुरंगा लकमल का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिडविकेट बाउंड्री पर चौका जड़ा। उन्होंने कुमारा पर डीप मिडविकेट पर एक और चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लेग पर लकमल को कैच दे बैठे। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके मारे।
Koo App
The Man who made the test cricket , The most popular format of game. #100thtestforkingkohali #viratkohli #viratkohli18 - PR!nx (@maihoonprinx) 4 Mar 2022
पहले ही सत्र में गेंद को मिला टर्न

दूसरी तरफ अग्रवाल ने भी कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई लेकिन एंबुलदेनिया की गेंद को चूककर पगबाधा हो गए। एंबुलदेनिया की गेंद टर्न हुई और पहले ही सत्र में नीचे रही जिससे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा खुश हुए होंगे।

रहाणे और पुजारा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ हद तक अनुभवहीन हुआ है, इसलिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेगी।

इस मैच में कोहली के पास खुद को चमकाने का अच्छा मौका है, काफी समय से बड़े स्कोर नहीं बनाए हैं। खासकर जब टीम में रहाणे और पुजारा नहीं है, ऐसे में कोहली की भूमिका बढ़ जाती है। उनके बिना भारतीय टीम का मध्य क्रम कमजोर दिख रहा है लेकिन इस समय भारतीय टीम में खेल रहे नए चेहरों के पास खुद को साबित करने का मौका है।इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Koo App
Hanuma Vihari and Shreyas Iyer in India’s XI, which includes three spinners. Only the lone specialist spinner and three pacers for Sri Lanka. Happy with the selections? https://es.pn/INDvSL22-T1 #INDvSL - ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 4 Mar 2022
भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शामिल हैं।

श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया तथा लाहिरु कुमारा शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी