ट्वंटी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज राहुल 6ठी रैंक के साथ शीर्ष बल्लेबाज हैं, उन्हें 26 अंकों का फायदा हुआ है और उनके कुल 760 रेटिंग अंक हैं। भारतीय कप्तान विराट एक स्थान सुधार के साथ नौवीं रैंकिंग पर हैं जबकि धवन 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। अन्य खिलाड़ी मनीष पांडे 4 स्थान उठकर 70वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष रैंक बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे नवदीप सैनी बड़ी छलांग लगाकर 146वें से 98वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि शार्दुल ठाकुर 92वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शार्दुल ने सीरीज में 5 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह 8 स्थान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर है।