पुणे में जीत के साथ ही विराट कोहली को T-20 क्रिकेट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ

शनिवार, 11 जनवरी 2020 (17:38 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की शनिवार को जारी ताजा ट्वंटी-20 रैंकिग में एक स्थान का सुधार किया है जबकि ओपनर लोकेश राहुल अपने छठे स्थान पर बरकरार है। 
 
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी (ICC) ने अपनी ट्वंटी 20 रैंकिंग जारी की है जिसमें ओपनर राहुल अपने 6ठे नंबर पर बरकरार हैं जबकि कप्तान विराट तथा शिखर धवन ने एक एक स्थान का सुधार किया है। भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती है। गुवाहाटी में पहला मैच रद्द रहा था। 
 
ट्वंटी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज राहुल 6ठी रैंक के साथ शीर्ष बल्लेबाज हैं, उन्हें 26 अंकों का फायदा हुआ है और उनके कुल 760 रेटिंग अंक हैं। भारतीय कप्तान विराट एक स्थान सुधार के साथ नौवीं रैंकिंग पर हैं जबकि धवन 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। अन्य खिलाड़ी मनीष पांडे 4 स्थान उठकर 70वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष रैंक बल्लेबाज हैं। 
 
श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे नवदीप सैनी बड़ी छलांग लगाकर 146वें से 98वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि शार्दुल ठाकुर 92वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शार्दुल ने सीरीज में 5 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह 8 स्थान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर है। 
 
टीम रैंकिंग में भारतीय टीम को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह 260 अंकों के साथ 5वें नंबर पर बरकरार है जबकि श्रीलंका ने दो अंक गंवाए है। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी जिसके बाद वह 5 ट्वंटी 20 मैचों के सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी