'फार्मूला वन' की स्पीड से दौड़ रहे हैं विराट कोहली

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (20:08 IST)
नई दिल्ली। नए 'मास्टर ब्लास्टर' बन चुके विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी 20 में फार्मूला वन की स्पीड से दौड़ रहे हैं और आईपीएल नौ में जिस तेजी के साथ रन बना रहे हैं उससे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड स्थापित कर देंगे।         
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैचों में 91.75 के औसत और 143.92 के स्ट्राइक रेट से 367 रन ठोंक चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विराट के पास इस समय आईपीएल नौ में सर्वाधिक स्कोरर होने के लिए औरेंज कैप मौजूद है।
         
आईपीएल-9 ही नहीं बल्कि 2016 के शुरुआती चार महीनों में ट्वंटी 20 मैचों में विराट का कमाल का प्रदर्शन रहा है। विराट ने इस वर्ष 13 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैचों में 125.00 के औसत से 625 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल नौ में वह पांच मैचों में 367 रन बना चुके हैं। इस वर्ष ट्वंटी 20 में उनके कुल रनों का आंकड़ा 18 मैचों में 992 पहुंच चुका है।  
         
विराट ने आईपीएल के पांच मैचों में 75, 79, 33, 80 और 100 के स्कोर किए हैं। विराट ने साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में तीन ट्वंटी 20 मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए थी जिसकी बदौलत भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 3-0 की क्लीन स्वीप की थी। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रन बनाए थे। 
 
बांग्लादेश के ढाका में हुए एशिया कप में विराट ने 7, 49, नाबाद 56 और नाबाद 41 के स्कोर किए। भारत एशिया कप में विजेता बना था। विराट को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू ट्वंटी 20 सीरीज में विश्राम दिया गया था लेकिन उसके बाद विश्व कप में उन्होंने 23, नाबाद 55, 24, नाबाद 82 और नाबाद 89 जैसी पारियां खेली थीं और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था।
                 
विराट ने अपनी इस फार्म को आईपीएल नौ में भी बरकरार रखा है और 24 अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाकर अपने करियर का पहला ट्वंटी 20 शतक भी बना डाला। 
 
विराट आईपीएल-9 में जिस फार्म में खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक 733 रन बनाने का अपने ही टीम साथी क्रिस गेल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे।
                   
गेल ने 2012 के सत्र में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे जबकि हसी ने 2013 के सत्र में 17 मैचों में 733 रन बनाए थे। आईपीएल में विराट का खुद का रिकॉर्ड 16 मैचों में 634 रन का है, जो उन्होंने 2013 में बनाया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें