विराट कोहली के सवाल से छात्र हुए खुश

रविवार, 18 मार्च 2018 (18:46 IST)
कोलकाता। परीक्षा पत्र देखकर कभी कभार ही छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आती है लेकिन अगर आपसे भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के बारे में लिखने को पूछा जाए तो ऐसा जरूर होगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे दसवीं कक्षा के विद्यार्थी तब हैरान हो गये जब उनसे इस शीर्ष बल्लेबाज की जिंदगी और करियर के बारे में 100 शब्द लिखने को कहा गया जो अंग्रेजी के दूसरे लैंग्वेज पत्र में कुछ रेफरेंस प्वाइंट के आधार पर लिखने थे।


बेलघारिया स्थित सागर दत्ता हाई स्कूल के छात्र स्वर्णाभो बनर्जी ने कहा, ‘अनसीन सेक्शन में10 नंबर कोहली पर लिखने के लिए रखे गए थे और लगभग मेरे सभी दोस्तों ने इस सवाल का विकल्प चुना। जब अंग्रेजी की परीक्षा खत्म हुई तो हम सभी उत्साहित थे।’

उनके मित्र सुदीप मलाकर ने कहा, ‘यहां तक कि अगर रेफरेंस प्वाइंट नहीं भी दिए होते तो हम इसी सवाल का चुनते। हममें से कौन कोहली के बारे में नहीं जानता?’ क्रिकेटर से सांसद बने लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने प्रश्न पत्र में कोहली के विषय पर सवाल पूछकर सही किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल बोर्ड और अन्य को भविष्य में अन्य खेलों में शीर्ष खिलाड़ियों पर भी सवाल पूछे जाने चाहिए।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी