विराट कोहली ने रोनाल्डो को बताया सर्वकालिक महान फुटबॉलर, किया यह ट्वीट
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (13:53 IST)
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 से पुर्तगाल के बाहर होने के बाद पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वकालिक महान की उपाधि दी है।
कोहली ने सोमवार को ट्वीट किया, “इस खेल और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिये तुमने जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी खिताब लोगों पर तुम्हारे प्रभाव की या इस बात की गवाही नहीं दे सकता कि जब हम तुम्हें खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के बहुत से लोग क्या महसूस करते हैं। यह परमेश्वर का उपहार है।”
पुर्तगाल शनिवार को क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से 0-1 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गया। अनुभवी स्ट्राइकर रोनाल्डो दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी बनकर पिच पर आये लेकिन कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्हें मैदान पर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया।
(2/2) A real blessing to a man who plays his heart out every single time and is the epitome of hard work and dedication and a true inspiration for any sportsperson. You are for me the greatest of all time. @Cristiano
कोहली ने कहा,“एक ऐसे व्यक्ति के लिये शुभकामनाएं जो हर बार अपने दिल से खेलता है, और कड़ी मेहनत एवं समर्पण का प्रतीक है। तुम किसी भी खिलाड़ी के लिये एक सच्ची प्रेरणा हो। तुम मेरे लिये सर्वकालिक महान खिलाड़ी हो।”
यह संभवतः 37 वर्षीय रोनाल्डो का आखिरी विश्व कप था। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने उन्हें आखिरी दो मैचों के लिये शुरुआती एकादश में शामिल नहीं किया, और वह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे थे।
क्वार्टर फाइनल में मोरोक्को ने तोड़ दिया था पुर्तगाल का सपना
मोरक्को ने यूसुफ़ एन नेसरी के दर्शनीय गोल की बदौलत शनिवार को फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा।इस हार के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। विजय पताका लहराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मोरक्को अब फाइनल में जगह बनाने के लिये इंग्लैंड या फ्रांस में से किसी एक का सामना करेगी।
अल सुमामा स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में नेसरी ने 42वें मिनट में गोल किया और मोरक्को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गयी।पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ने के बाद पुर्तगाल ने दूसरे हाफ में कई मौके बनाये, लेकिन मोरक्को के गोलकीपर यासीन बोनो ने बॉल को नेट तक नहीं पहुंचने दिया।
पुर्तगाल ने 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के साथ मैच की शुरुआत की, हालांकि रोनाल्डो को एक बार फिर शुरुआती एकादश में शामिल नहीं किया गया। मोरक्को ने एक टीम के रूप में काम करते हुए शुरुआती मौके बनाये और पहला हाफ खत्म होने से पहले उन्हें सफलता भी मिली। अतियतल्लाह ने बाईं ओर से नेट की ओर निशाना लगाया। बॉल पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा के हाथ में जा रही थी लेकिन एन-नेसरी ने करीब आठ फुट ऊंची छलांग लगाकर हेडर मारा और मोरक्को को 1-0 की बढ़त दिला दी।
एन-नेसरी का यह गोल निर्णायक साबित हुआ क्योंकि पुर्तगाल का कोई खिलाड़ी मोरक्को के रक्षण को नहीं भेद सका। पुर्तगाल ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद 52वें मिनट में रोनाल्डो को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में पिच पर बुलाया। रोनाल्डो ने मैच के 83वें मिनट में अपनी टीम के लिये एक मौका भी बनाया। फेलिक्स ने रोनाल्डो से पास लेकर गोल पर निशाना लगाया, लेकिन बोनो ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर गोल नहीं होने दिया।पेपे ने इंजरी टाइम के सातवें मिनट में पुर्तगाल के लिये आखिरी प्रयास किया मगर उनका निशाना चूक गया और पुर्तगाल विश्व कप से बाहर हो गयी।