विराट के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को खतरा माना जा रहा था लेकिन पर्थ टेस्ट में उनकी शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने गुरुवार को ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। विराट ने दूसरे नंबर के विलियम्सन से अपने रेटिंग अंकों का फासला बढ़ाया है और वह अब 934 अंकों के साथ नंबर एक रैंकिंग पर और मजबूत हुए हैं।
900 का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने विलियम्सन के अब 915 रेटिंग अंक हैं और वह विराट से 19 अंक पीछे हैं। विराट ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया था और इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी जिन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में इतने ही शतक बनाए थे। हालांकि विराट इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके जो मेहमान टीम 146 रन से हार गई थी।