क्या फिर दिखेंगे रोहित और विराट T20 World Cup में? BCCI के यह प्लान

गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (13:34 IST)
Virat Kohli- Rohit Sharma T-20 World Cup 2024 : विराट कोहली का इस साल सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन रहा है, उनके फेन्स चाहेंगे कि वे अगले साल जून में खेले जाने वाले T20 World Cup में भी खेले लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Virat Kohli ने BCCI को सूचित किया है कि वह अनिश्चित काल के लिए White Ball मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Team India तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने वाली है (South Africa Tour of India) और रिपोर्टों के अनुसार उनके टी-20 और वनडे नहीं खेलने की पूरी संभावना है। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2022 के बाद कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोहली ने फिलहाल Red Ball क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है और वह दक्षिण अफ्रीका में केवल दो टेस्ट खेलेंगे, वनडे और टी20 नहीं। 
BCCI के एक सूत्र ने कहा, "उन्होंने (कोहली) बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में बात करेंगे कि वह आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं। फिलहाल उनके पास बीसीसीआई को सूचित किया कि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।"


रोहित शर्मा कर सकतें हैं T20 World Cup में कप्तानी
Rohit Sharma ने भी T20 World Cup 2022 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई चाहता है कि रोहित शर्मा अगले जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करें। ODI World Cup में उन्होंने कमाल की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत लगातार 10 मैच जीता।

Hardik Pandya ने टी-20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व किया है, लेकिन विश्व कप के दौरान वह चोटिल हो गए और उम्मीद से अधिक समय ले रहे हैं और हो सकता है कि उन्हें सीधे IPL में खेलते हुए देखा जाए।
कुछ दिन पहले वह तब सुर्खियों में आए थे जब आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड हुआ था (IPL Trade)। उन्हें उनकी पुरानी टीम Mumbai Indians ने Gujarat Titans से खरीदा था, इसलिए टी-20 विश्व कप की कप्तानी में वापसी के लिए बीसीसीआई को नेतृत्व में स्थिरता की जरूरत है और वह चाहतें हैं कि जून में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा कप्तानी करें जो वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी