हमले को लेकर सैनिकों की शहादत पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धाजली अर्पित की। विराट ने हमले की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा "यह तस्वीर ऐसी भावनाएं जगाती है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। सभी वीरों के लिए, जय हिन्द।
विराट के साथ ही मुक्केबाज विजेंद्रसिंह ने भी इस हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विजेंदरसिंह ने ट्विटर पर लिखा कि 17 सैनिकों की शहादत एक दुखभरी खबर है। शहीदों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। उड़ी पर हमला कर अगर पाकिस्तानियों ने जंग चुनी है, तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
बारामूला के उड़ी में हुए इस आत्मघाती हमले में वीर जवानों की शहादत से पूरे देश में रोष व्याप्त है। हमले के बाद से ही लोग पाकिस्तान, उसकी नीतियों और आतंकवादियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकल रहे हैं। (वार्ता)