विराट कोहली से उलझे वेन स्टोक्स को लगी फटकार

रविवार, 27 नवंबर 2016 (22:40 IST)
मोहाली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वेन स्टोक्स को भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को अपमानजनक शब्द कहने के आरोप में फटकार लगाई  है और उन पर दो अयोग्य अंकों का जुर्माना लगाया है।
             
स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट के पहले दिन आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ अपशब्द कहे थे जिसे मैदानी अंपायरों ने भी सुना था। स्टोक्स ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। स्टोक्स को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.4 के तहत अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का दोषी पाया। 
             
स्टोक्स पर पिछले महीने ढाका में बांग्‍लादेशी बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ कहासुनी करने के आरोप में मैच फीस के 15 फीसदी और एक अयोग्य अंक का जुर्माना लगाया गया था। यदि वह दो वर्ष के अंदर चार अयोग्य अंक अर्जित करते हैं तो उन्हें एक टेस्ट मैच या दो सीमित ओवर के मैचों से निलंबित किया जा सकता है।
             
अंपायर मरायस एरसमस, क्रिस गैफनी और कुमार धर्मसेना की टीम ने उनपर यह आरोप तय किया। चूंकि स्टोक्स ने मैच रेफरी रंजन मदुगले की सजा को कबूल कर लिया इसलिए इस मामले पर औपचारिक सुनवाई करने की जरूरत नहीं हुई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें