विराट कोहली की कप्तानी पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए सवाल

सोमवार, 6 अगस्त 2018 (13:25 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 31 रनों से टेस्ट मैच हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को वापस लाने सैम करन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। हरफनमौला खेल दिखाते हुए करन ने संकट के समय में इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण 63 रन बनाए। 
करन का विकेट जल्दी न निकाल पाने के कारण इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की कप्तानी में खोट निकाला है। उन्होंने कहा कि जब इंग्लैंड का स्कोर 87-7 हो चुका था तो विराट कोहली ने अश्विन को गेंदबाजी से हटा दिया। यह उनसे भारी चूक हो गई।
इसके बाद करन ने पुछल्ले बल्लेबाजों के सहयोग से इंग्लैंड का स्कोर 180 रनों तक पहुंचा दिया। अगर विराट अश्विन को गेंदबाजी आक्रमण से नहीं हटाते तो करन जल्दी पवैलियन लौट सकते थे क्योंकि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सस्ते में निपाटने के माहिर माने जाते हैं।
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं करन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। सलामी बल्लेबाज जब भारत को 50 के पार ले गए थे तब करन ने ही 3 विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर ला दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी