वीरेंद्र सहवाग के नाम है शतक का अनूठा रिकॉर्ड

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015 (17:48 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विध्वंसक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा और वनडे में दोहरा शतक बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी बनने की अनूठी उपलब्धि अपने नाम रखते हैं।
सहवाग दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक और एक दोहरा शतक दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में 278 गेंदों में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले, दो तिहरे शतक और वनडे में दोहरे शतक का अनूठा रिकॉर्ड भी अपने नाम रखने वाले सहवाग ने आखिरकार मंगलवार को अपना बल्ला टांग दिया और इसके साथ ही दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय बने सहवाग के जबरदस्त युग का समापन हो गया। 
 
सहवाग ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2013 में खेला था। अप्रैल 1999 में मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ अपना एकदिवसीय और नवंबर 2001 में ब्लूमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले दिल्ली के सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
मौजूदा रणजी सत्र में दिल्ली छोड़कर हरियाणा की तरफ से खेल रहे सहवाग ने 104 टेस्टों में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। 
 
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 319 और 309 रन की दो तिहरी शतकीय पारियां खेलीं। उन्होंने 319 रन मार्च 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में और 309 रन मार्च 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाए थे।
 
मुल्तान के सुल्तान, नजफगढ़ के नवाब और वीरू के नाम से मशहूर सहवाग दुनिया में एकमात्र ऐसे बल्लेवाज हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक और वनडे में दोहरा शतक दर्ज है। 
 
वर्ष 2011 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सहवाग ने एकदिवसीय मैचों में 219 रन का शानदार स्कोर दिसंबर 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। वनडे में उनके नाम 251 मैचों में 35.05 के औसत से 8273 रन दर्ज हैं जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
 
पिछले सप्ताह सहवाग के टीम साथी और विश्वकप टीम के विजेता सदस्य रहे तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सहवाग के आधिकारिक रूप से संन्यास लेने के साथ ही भारतीय बल्लेबाजी के स्वर्णिम युग का समापन हो गया। 
 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्लोन माने जाने वाले सहवाग की छवि दुनिया में ऐसे बल्लेबाज की थी जो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में यकीन रखता था और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज भी उन्हें गेंदबाजी करने में खौफ खाते थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें