मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अरे वाह! भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ 1 साल बचा है, लेकिन मैं पाकिस्तानी भाइयों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने टीवी सेटों को न तोड़ें। खेल में हार-जीत तो लगी रहती है।
भारत से खेलते हुए सहवाग ने वनडे, टेस्ट और ट्वंटी-20 तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 17,000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 38 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल हैं। (वार्ता)