नई दिल्ली। महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं। कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कोच अनिल कुंबले के बीच चिकचिक होने की वजह से ऐसा नहीं लगता है कि कुंबले का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोच पद रिक्त होने जा रहा है। नए कोच के लिए आज सहवाग के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच टॉम मूडी ने भी आवेदन किया है।
वीरेंद्र सहवाग का दावा इसलिए मजबूत माना जा रहा क्योंकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे सक्रिय रूप से इस खेल से जुड़े हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में वे किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े हुए थे। क्रिकेट की बारिकियों की उन्हें अच्छी समझ है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सहवाग की टीम इंडिया के कप्तान विराट के साथ अच्छा तालमेल है। उनमें और विराट में जनरेशन गेप भी नहीं है।