'नजबगढ़ के नवाब' यानी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 20 अक्टूबर को 42 साल के हो गए। सहवाग जब तक मैदान पर रहे, गेंदबाजों के लिए यमराज साबित होते रहे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया में सबसे सक्रिय और लोकप्रिय कोई क्रिकेटर है तो वह सहवाग ही हैं। अपने चुटीले अंदाज से किए गए कमेंट्स पर वह अपने चाहने वालों का मन मोह लेते हैं। यही कारण है कि उनके 42वें जन्मदिन (42nd Birthday) पर सहवाग के ट्विटर अकाउंट पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर मिस्टर यूनिवर्स क्रिस गेल तक शामिल हैं।
भगवान जी को धन्यवाद : सहवाग को जितने भी क्रिकेटरों ने 'हैप्पी बर्थडे' पर विश किया, बाकायदा उन्होंने अपने ही अलग अंदाज में उनका शुक्रिया भी अदा किया।सचिन के लिए वे लिखते हैं 'भगवान जी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।' क्रिस गेल को सहवाग कहते हैं, 'शुक्रिया यूनिवर्स बॉस। आपको जीवन में और भी कई छक्के और आनंद चाहिए।'
सहवाग को विश करने वाली हस्तियां : सहवाग के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले क्रिकेटरों में अनिल कुंबले, सुरेश रैना, वीवीएल लक्ष्मण, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, मयंक अग्रवाल, सिने अभिनेता अनुपम खेर शामिल थे। कई क्रिकेटरों ने सहवाग के साथ अपनी तस्वीर को भी साझा किया। सचिन तेंदुलकर ने कप के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें वे सहवाग के साथ हैं।
24 मार्च का अजीब संयोग : वीरेंद्र सहवाग के जीवन में 24 मार्च का अजीब संयोग है। 24 मार्च 2004 में उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक (309) जड़ा था। यहीं पर उन्हें 'मुल्तान के सुल्तान' की पदवी मिली थी। इसके ठीक 4 साल बाद 24 मार्च 2008 में चेन्नई में सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दूसरा तिहरा शतक (319) लगाया।
वीरू ने बदल दी क्रिकेट की परिभाषा : इसमें शक ही नहीं है जब भी ताबड़तोड़, विस्फोटक, तूफानी बल्लेबाजों का जिक्र होगा, बरबस लबों पर पहला नाम नफजगढ़ के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग का होगा, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि क्रिकेट की ही परिभाषा बदल दी। फटाफट क्रिकेट हो या मसाला क्रिकेट, वीरू का बल्ले से रनों को जो झरना बहा है, उसे याद करके हर कोई रोमांचित हुए बगैर नहीं रहता।