सहवाग ने ट्विटर पर उड़ाया शोएब का मजाक

बुधवार, 13 अप्रैल 2016 (22:23 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप से शुरू हुई छींटाकशी का दौर अब भी जारी है और मंगलवार को सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद सहवाग ने एक बार फिर शोएब की खिंचाई शुरू कर दी है।
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि माफ करना शोएब भाई, हॉकी में भी जीत का मौका हाथ से निकल गया। सहवाग जहां इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं, वहीं शोएब कमेंट्री कर रहे हैं।
 
शोएब ने सहवाग की बातों को ज्यादा तवज्जो न देते हुए ट्विटर पर ही जवाब दिया कि मेरा भाई वीरू जो कुछ भी कहे, सब माफ है क्योंकि उसका दिल सोने का है और मैं उसकी बात का बुरा नहीं मानूंगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सहवाग और शोएब के बीच ट्वेंटी-20 विश्वकप से मजाकिया बयानबाजियां चल रही हैं जिसमें उन्होंने शोएब को कई बार उनकी गेंदों की पिटाई के बारे में याद दिलाया था। इसके अलावा विश्वकप के दौरान शोएब और सहवाग ने साथ में कमेंट्री करते हुए भी एक-दूसरे की काफी खिंचाई की थी। हालांकि इस मामले में हमेशा बाज़ी नजफगढ़ के सुल्तान सहवाग ही मार ले जाते थे और अब भारतीय हॉकी टीम को पाकिस्तान पर मिली 5-1 की जीत के बाद सहवाग का पलड़ा और भारी हो गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें