रोहतक सीट जाट बहुल सीट मानी जाती है और वीरेंद्र सहवाग की जाट समुदाय से ही आते हैं। इतना ही नहीं, वीरेंद्र सहवाग बीजेपी की नीतियों के समर्थक भी माने जाते हैं इसलिए इनकी उम्मीदवारी की चर्चाएं जोरों पर हैं। इससे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर भी खबर आई थी कि वे दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि बाद में गौतम गंभीर इस खबर को खाजिर कर दिया था।
सहवाग की लोकप्रियता का जलवा : वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट मैदान से संन्यास लेने के बाद बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.8 मिलियन के करीब है। ट्विटर पर उनके फॉलोअर 18.4 मिलियन है। ट्विटर पर वे चुटीले अंदाज में ट्वीट करते हैं। फेसबुक पर भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।