उनके जन्मदिन पर पूर्व महान खिलाड़ी सचिन ने सोशल साइट पर लक्ष्मण के ड्रेसिंग रूम का राज खोलते हुए कहा, जन्मदिन मुबारक लक्ष, क्या मैं तुम्हारे ड्रेसिंग रूम के राज खोल दूं। उन्होंने कहा, लक्ष्मण बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले नहाते थे और सेब खाते थे। ऊप्स।
वहीं सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब संदेशों से सभी को हंसाने वाले सहवाग ने फिर से अपने अंदाज़ में लक्ष्मण को बधाई दी और लिखा, कलाई के जादूगर और भारतश्री लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई। वे अपनी फ्लिक से किसी भी स्थिति को शांत कर सकते थे। चिट्टियां कलाइयां।
भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, आरपी सिंह ने भी लक्ष्मण को उनके जन्मदिन के लिए बधाई दी। लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। (वार्ता)