कोरोना के कारण नहीं खेलेगा यह श्रीलंकाई गेंदबाज जिसके कारण भारत ने गंवाई थी पिछली टी-20 सीरीज
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (17:04 IST)
कोलम्बो: तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ से बाहर होने के बाद श्रीलंका टीम के लिए भी एक बुरी खबर आयी है।
श्रीलंका के हरफ़नमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 शृंखला में नहीं खेल पाएंगे। हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए मेलबोर्न में थे। वह अभी वहीं हैं और भारत आने वाले दल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
टी-20 रैंकिंग के नंबर 3 गेंदबाज है हसरंगा
आईसीसी की टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ गेंदबाज़ हसरंगा 15 फ़रवरी को ही कोरोना पॉज़िटिव हुए थे। इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतिम तीन मैच नहीं खेल पाए। हालांकि उम्मीद थी कि वह भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले निगेटिव हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिकइंफ़ो को पता चला है कि हसरंगा का रैपिड एंटीज़न टेस्ट तो निगेटिव आया है, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉज़िटिव है। इसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया तो छोड़ सकते हैं, लेकिन भारत में बिना निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नहीं आ सकते हैं।
श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल विभाग के प्रमुख अर्जुन डिसिल्वा के अनुसार, "हसरंगा ने सात दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है। हम लोग उनका रोज़ आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं। जब भी वह निगेटिव आएंगे, वह भारत के लिए उड़ान भर सकेंगे। ऐसा कल भी हो सकता है। इसके बाद टीम डॉक्टर और टीम फ़िज़ियो को निर्णय लेना है कि क्या वह दौरे के किसी भी मैच में खेल पाएंगे या नहीं?"
बैंगलोर ने नीलामी में खरीदा था 10.75 करोड़ में
श्रीलंका को भारत में 24, 26 और 27 फ़रवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं। हसरंगा को टेस्ट सीरीज़ के बाद भी भारत में ही रुकना है और वह इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करेंगे। आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।
पिछले साल टी-20 में चटकाए थे सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्वकप 2021 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज थे। उन्होंने भारत को टी-20 सीरीज हराने में एक अहम भूमिका निभाई थी।यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी जो भारत हारा था। अपने जन्मदिन पर तीसरे टी-20 में उन्होंने 9 रन पर भारत के 4 विकेट लिए थे और श्रीलंका इस सीरीज को 2-1 से जीत गई थी। हसरंगा एक ऑलराउंडर है और अपने इस प्रदर्शन से टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। थे। उनका ना होना लंका के लिए एक बुरी खबर है और भारत के लिए सबसे बड़ा कांटा निकलने जैसा है।