कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे तब तक वह देश की मशहूर बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं लौटेंगे। वॉर्नर ने कहा कि खेल के नियमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ के बजाय खेल में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की जरुरत है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वॉर्नर बीबीएल के शुरुआत के सत्रों में लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने अपने करियर में उछाल के बाद से बीबीएल से दूरी सी बना ली और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अधिक क्रिकेट खेला नहीं जा सका है और इसके बावजूद वॉर्नर ने कहा है कि वह खाली समय का उपयोग परिवार के साथ बिताने में करना चाहेंगे।