ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे की मेजबानी जून में करनी थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अगस्त में शुरुआत की संशोधित तारीखें दी थीं जो हंड्रेड टूर्नामेंट के आयोजन से टकराएंगी जिसका आयोजन 17 जुलाई से 15 अगस्त तक होना है। लेकिन इंग्लिश सत्र के इस टूर्नामेंट पर टूर्नामेंट का खतरा मंडरा रहा है।
वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्स्किन ने इस बात की शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि वॉर्नर के हंड्रेड से हटने का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है। वॉर्नर हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए साउथम्पटन स्थित सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा थे। संभावना है कि वॉर्नर के साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।