वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

कृति शर्मा

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (16:30 IST)
India vs New Zealand Washington Sundar 7 Wicket Haul : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर के 7 विकेटों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेटा। कुलदीप यादव की जगह खेल रहे वाशिंगटन सुंदर के चयन पर काफी सवाल उठे थे लेकिन उन्होंने टीम में अपना सिलेक्शन जस्टिफाई किया और दिखा दिया कि क्यों मैनेजमेंट में उन्हें टीम में मौका दिया।

इस मैच से पहले उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट चटकाए थे और 265 रन भी बनाए थे जिसमे उनका सर्वोच्च 96 रहा था लेकिन गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने आज पुणे में अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। सुंदर ने टी ब्रेक से पहले रचिन रविंद्र और टॉम ब्लंडेल को अपना शिकार बनाते हुए 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए।

रचिन रविंद्र एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारतीय गेंदबाजों को आउट करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। पहले मैच में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में भी रचिन की अहम भूमिका रही, यहां भी वे 65 रन बना चुके थे और बड़े स्कोर की और आगे बढ़  रहे थे कि बाएं हाथ के इस स्पिनर ने उन्हें ऐसी मैजिकल डिलीवरी डाली जिसे देख क्रिकेट फैंस के मुंह से सिर्फ यही निकला, वाह, यह तो बॉल ऑफ द सीरीज है। उसके बाद उन्होंने टॉम को 3 रनों पर चलता किया।

BCCI के ऑफिशियल हैंडल ने भी इस शानदार डिलीवरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "TIMBER. Cracker of a ball

सुंदर ने तीसरे सेशन में भी अपना जादू जारी रखा और टी ब्रेक के बाद अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल को विकेटों के सामने फंसाया और उन्हें 54 गेंदों में 18 रन पर आउट कर दिया। ऐसे ही एक के बाद एक विकेट लेते हुए ग्लेन फिलिप्स और टिम साउदी को आउट कर उन्होंने अपना पहला 5 Wicket Haul पूरा किया।

उन्होंने अपना छठा शिकार एजाज पटेल को बनाया और उन्हें आउट करने के बाद उन्होंने मिचेल सैंटनर को बोल्ड करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 259 पर समेटी। सारे विकेट इस पारी में ऑफ स्पिनर ने ही लिए।


न्यूजीलैंड के पहले 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। उन्होंने कीवी कप्तान टॉम लैथम (15) को विकेटों के सामने फंसाया, विल यंग (18) और डेवोन कॉनवे (76) को विकेटकीपर ऋषभ पंत से कैच कराया।

UNI



टेस्ट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
(Best figures for India vs NZ in Tests)
 
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 ईएएस प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 वॉशिंगटन सुंदर पुणे 2024
इस लिस्ट में चार में से तीन गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु को रिप्रेसएंट किया है।


भारत में टेस्ट के पहले दिन स्पिनरों ने पहली पारी के सभी दस विकेट लिए
 
भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024
भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952

ALSO READ: गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

वेबदुनिया पर पढ़ें