क्या धीमे खेलने वाले कोच द्रविड़ से पावरहिटिंग सीख रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर (Video)

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (19:53 IST)
चटगांव:कलात्मक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक ‘पावर हिटिंग (ताकत से शॉट लगाना)’ में सुधार करने पर काम कर रहे है।इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उनको नेट्स पर बल्लेबाजी के गुर सिखाए जो बोर्ड के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए दिखा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहुल द्रविड़ ने ही सुंदर को पॉवरहिटिंग सिखाई है।

बल्लेबाजी में अपनी ‘टाइमिंग और प्लेसमेंट’ के लिए जाने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने कुछ तेज तर्रार पारियां खेली है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर आक्रामक अर्धशतक लगाया था जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 गेंद में 40 रन की यादगार पारी खेली थी।

Learning from one of the best! @Sundarwashi5 gets some batting tips from Head Coach Rahul Dravid #TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/YgvZRNKyfr

— BCCI (@BCCI) December 9, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षो से मुझे ऐसी (तेजी से बल्लेबाजी) ही भूमिका मिल रही है। इसमें विशेष तरह की बल्लेबाजी की जरूरत होती है और मैं उसी के मुताबिक काम कर रहा हूं।’’

इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ उस क्रम पर बल्लेबाजी की जैसी जरूरत होती है। मैं उसी पर काम कर कर रहा हूं।’’वाशिंगटन को इस बात की खुशी है कि उनकी मेहनत अब रंग ला रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पिछले कुछ महीनों में मुझे मेरी मेहनत का अच्छा परिणाम मिला। उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने में सफल रहूंगा। किसी भी क्रम या परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकूंगा।’’

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ पिछला मैच मेरे लिए एक शानदार अवसर था। अगले साल विश्व कप को देखते हुए मैं ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो किसी भी स्थिति में, किसी भी प्रकार के संयोजन में, और जहां भी टीम की जरूरत हो, खेल सके। मैं उस तरीके का खिलाड़ी बनना चाहता हूं जिसे टीम जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सके।’’

 "Every game is important for us."

Here's what @Sundarwashi5 said ahead of the third & final #BANvIND ODI. #TeamIndia pic.twitter.com/59HJgfBTxd

— BCCI (@BCCI) December 9, 2022
श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में पांच विकेट लेने वाले इस हरफनमौला ने कहा, ‘‘ मैं अपनी क्षमता में योगदान करने में सक्षम होना चाहता हूं, इस तरह से योगदान देना चाहता हूं कि टीम अधिकांश मैचों को जीत सके और आखिर में विश्व कप में सफल हो। मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं, खेल के हर पहलू में बेहतर होते रहना चाहता हूं।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी