अकरम ने कहा, ‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। बुमराह जैसा शीर्ष गेंदबाज, जो भारत का नंबर एक गेंदबाज है, को मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वह आराम करे और काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे ना भागे। युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी सीखने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए।’
स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि टी20 के दौर में भी टेस्ट क्रिकेट का महत्व सबसे ज्यादा है।बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक अकरम ने आकाश चोपड़ा के यू्-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘टी20 शानदार प्रारूप है। वहां काफी पैसा है। मैं खिलाड़ियों के लिए पैसे की जरूरत को समझता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘टी20 में कोई गेंदबाजी की कला नहीं सीख सकता। मैं खिलाड़ियों को टी20 के प्रदर्शन पर नहीं आंकता हूं, मैं उनका आंकलन टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर करता हूं।’