नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन पंजाब फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर बल्लेबाजी कोच के रूप में जाफर का प्रोफाइल दिखाई दे रहा है। जाफर ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में अपना 150वां मैच खेला था। जाफर ने विदर्भ की ओर से आंध्र के खिलाफ विजयवाड़ा में 150वां रणजी मैच खेला था।