पांचाल और ईश्वरन पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दोनों राष्ट्रीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं। चोट से वापसी के बाद वेस्टडंडीज दौरे के लिए चुने गए साहा को ऋषभ पंत की मौजूदगी के कारण ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही समय बिताना पड़ा। साहा दमदार प्रदर्शन कर उन्हें चुनौती पेश करने की कोशिश करेंगे।
मंगलवार से खेले जाने वाले टेस्ट के लिए उमेश यादव, कुलदीप यादव और आवेश खान को भारत 'ए' की टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में अंतिम 11 में किसे मौका मिलता है? यह देखना दिलचस्प होगा।
पहले मैच में हार के बाद एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। मार्कराम के अलवा टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, हेनरिक क्लासेन, सेनुरान मुथुस्वामी, डेन पीट और लुंगी एनगिडी टीम में ऐसे खिलाड़ी है, जो भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम का भी हिस्सा हैं।
टीमें-
भारत 'ए' : ऋद्धिमान साहा (कप्तान और विकेटकीपर), प्रियांक पंचाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, करूण नायर, के गौतम, जलज सक्सेना, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, शिवम दूबे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका 'ए' : एडेन मार्कराम (कप्तान) टीडे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एंगिडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुरान मुथुस्वामी, मार्को जांसेन, डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिक क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।