पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे वुड ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार ओवर में 60 रन लुटाए थे। विशेष रूप से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उन्हें निशाना बनाया था।
वुड ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, हमारा ध्यान केवल विकेट लेने पर है। मुझे नहीं लगता कि (मुख्य कोच ब्रेंडन) मैकलम (Brendon McCullum) चाहते हैं कि हम रन लुटाने को लेकर किसी तरह की चिंता करें। वह केवल यह चाहते हैं कि हम खेल पर किस तरह से अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, पिछले मैच में एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। उनके सामने 167 का लक्ष्य था और हमने शुरू से लेकर आखिर तक विकेट हासिल करने के लिए आक्रामक रवैया अपनाया। हो सकता है कि हमारे कुछ गेंदबाजों ने रन लुटाए हों लेकिन हम विकेट हासिल करके ही उनसे मैच जीत सकते थे।
वुड ने कहा, तेज बनाम स्पिन आक्रमण की बात करें तो मेरा मानना है कि हमारे पास आदिल राशिद (Adil Rashid) के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हिस्सा है और जब भी वह खेलता है तो लगता है कि वह विकेट हासिल कर लेगा। हमारे पास लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे अन्य विकल्प भी हैं।" (भाषा)