भारत में डीआरएस रेफरल लेते हुए सतर्क रहना होगा : ब्राड
मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (07:27 IST)
राजकोट। इंग्लैंड की टीम निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से बखूबी परिचित है, लेकिन इसके तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अलग अलग तरह की परिस्थितियों को देखते हुए रेफरल लेते हुए उन्हें काफी सतर्कता बरतनी होगी।
इस तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर ने कहा कि इंग्लैंड और बांग्लादेश में हालात भारत से अलग थे जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही थीं। ब्राड ने कहा कि हमने वहां काफी रेफरल लिए थे। हमें बातचीत (संवाद) करते हुए काफी स्पष्ट रहना होगा, यहां थोड़ा अलग है, भारत में गेंद स्पिन होती है जबकि इंग्लैंड में यह सीम और स्विंग होती है।
इसलिए फैसला करना थोड़ा कठिन है। उन्होंने कहा कि यह इस सीरीज में बड़ी भूमिका निभाएगा। एक चीज निश्चित है कि आपके रास्ते में डीआरएस की वजह से खलल पड़ेगी क्योंकि इससे फैसले बदलने का मौका होगा। इसलिए मैं इसके साथ खेलने का आनंद लेता हूं। काफी समय आपको सही फैसले मिलते हैं। लेकिन टीम के अंदर संवाद इसके लिए काफी अहम है।
ब्राड ने कहा कि हम ऐसे विकेटकीपर और गेंदबाज की तलाश कर रहे हैं जो इसके बारे में मजबूत राय बनाए और निश्चित रूप से कुकी (कप्तान एलिस्टेयर कुक) को ही तरजीह मिलेगी और आखिरी फैसला उसका होगा। हम बांग्लादेश में अच्छा कर सकते थे। ब्राड 100 टेस्ट की उपलब्धि पूरी करने के करीब हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में थोड़ी कमजोर है।
उन्होंने कहा कि हमें थोड़ा कमजोर माना जा रहा है, इसमें कोई शक नहीं। निश्चित रूप से भारत दुनिया की नंबर एक रैंकिंग टीम है और यहां काफी बढ़िया क्रिकेट खेल चुकी है इसलिए हम इस बात से वाकिफ हैं कि यह बड़ी चुनौती है। लेकिन यह थोड़ा रोमांचक भी है, क्योंकि हम सुनिश्चित नहीं है कि इसका परिणाम क्या होगा। अपनी आगामी उपलब्धि के बारे में पूछने पर ब्राड ने कहा कि वह इस चीज से ज्यादा रोमांचित हैं कि यह एक बड़ी सीरीज में हासिल होगी और वह भी विश्व की शीर्ष रैंकिंग टीम के खिलाफ।
उन्होंने कहा कि मैं वाकिफ हूं कि मुझसे पहले इसे हासिल करने वाले खिलाड़ियों को देखते हुए यह उपलब्धि कितनी विशेष है। उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट को जितना कुछ दिया है, उसे देखते हुए यह विशेष है। मेरे लिए रोमांचक बात यह है कि 100वां मैच एक बड़ी सीरीज के शुरू होने के समय होगा। इससे बड़ा कोई मौका नहीं हो सकता था कि भारत में सीरीज शुरू हो जो कि दुनिया की नंबर एक टीम है। (भाषा)