IND vs AUS Final : एक महान कप्तान की पहचान बताते हुए उदय सहारन ने मंजूर की अपनी गलतियां

WD Sports Desk

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (12:43 IST)
Uday Saharan Statement, IND vs AUS U19 World Cup Final : भारतीय कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 79 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल नहीं किया और खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगता।
 
भारतीय टीम 254 रन के लक्ष्य के सामने 43.5 ओवर में 174 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज Adarsh Singh (47) और आठवें नंबर के बल्लेबाज Murugan Abhishek(42) ही कुछ योगदान दे पाए।

सहारन ने मैच के बाद कहा,‘‘ हमने कुछ खराब शॉट खेले और क्रीज पर अधिक समय बिताने में नाकाम रहे। हमने अच्छी तैयारी की थी लेकिन हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए।’’
 
भारत फाइनल में हार गया लेकिन कप्तान सहारन ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की।
ALSO READ: IND vs AUS U19 WC Final : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया
उन्होंने कहा,‘‘यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है उन्होंने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने शुरू से ही अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया।’’
 
ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता। उसके कप्तान ह्यू वीबगेन ने इसे अविश्वसनीय करार दिया।
 
उन्होंने कहा,‘‘यह अविश्वसनीय है। मुझे अपने खिलाड़ियों और कोच पर गर्व है। यह पिछले कुछ महीनों में की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है।’’ 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी