जनवरी-फरवरी में भारत की मेजबानी करेगा न्यूजीलैंड

मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (17:42 IST)
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड(एनजेडसी) ने मंगलवार को अपने घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की। न्यूजीलैंड को श्रीलंका से दो टेस्ट, तीन वनडे और एक ट्वंटी 20 खेलना है।
 
 
कीवी टीम ने भारत से जनवरी और फरवरी में पांच वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बंगलादेश से न्यूजीलैंड को तीन वनडे और तीन टेस्ट खेलने हैं। 
 
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा कीवी टीम के घरेलू सत्र का खास आकर्षण रहेगा क्योंकि भारत की पुरुष और महिला टीमें फरवरी के शुरू में मेजबान टीम से तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। 
 
भारत और न्यूजीलैंड पुरुष टीमों का पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में, दूसरा 26 जनवरी को माउंट मॉनगनुई, तीसरा 28 जनवरी को माउंट मॉनगनुई, चौथा 31 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवां 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन ट्वंटी 20 मैच 6, 8 और 10 फरवरी को वेलिंगटन, ऑकलैंड और हैमिल्टन में खेले जाएंगे। 
 
इस बीच भारत ए टीम, माउंट मॉनगनुई, हैमिल्टन और वांगरेई में तीन चार दिवसीय मैच और तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी