ODI World Cup में क्वालीफाई करने के लिए IPL खेले आधा दर्जन खिलाड़ियों को मौका दिया वेस्टइंडीज ने
मंगलवार, 13 जून 2023 (17:21 IST)
Westindies वेस्टइंडीज को 2018 की तरह ही 2023 ODI World Cup क्रिकेट विश्व कप के टिकट के लिए क्वालीफायर प्रक्रिया से गुजरना होगा।वेस्टइंडीज ने इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में आईपीएल 2023 में धमाल मचा रहे शिमरन हेटमायर को जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सीधे नहीं पहुंच सकी है। इस वजह से अब उन्हें पहले क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ेगा। क्वालीफाइंग राउंड जिम्बाब्वे में 18 जून से खेला जाएगा।
इस टीम में ऑलराउंडर कीमो पॉल को भी चुना गया है। लम्बे वक्त के बाद कीमो पॉल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा आईपीएल 2023 में खेल चुके निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, अलजारी जोसेफ, अकील हुसैन, रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर भी इस टीम का हिस्सा हैं।
क्वालीफायर मुकाबले वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में कुल 10 टीमें खेल रही हैं। इसमें आयरलैंड, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, नेपाल, स्कॉटलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें हिस्सा लेंगी। क्वालीफायर मुकाबले 18 जून से जिम्बाब्वे खेले जाएंगे।(एजेंसी)