विंडीज ने फिर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी, श्रृंखला जीती

रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (13:24 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा एवं बारबूडा)। तेज गेंदबाज केमार रोच और कप्तान जैसन होल्डर ने फिर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करके विंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन शनिवार को यहां 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। विंडीज ने इस तरह से 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। उसने बारबाडोस में पहले टेस्ट मैच में भी 381 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच अगले सोमवार से सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
 
 
विंडीज ने डेरेन ब्रावो की 50 रनों की धीमी लेकिन उपयोगी पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर 119 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी में 187 रन बनाने वाले इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी नाकाम रही और उसकी पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई। रोच और होल्डर दोनों ने 4-4 विकेट लिए। इस तरह से विंडीज को 14 रनों का लक्ष्य मिला।
 
सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद 5) और जॉन कैंपबेल (नाबाद 11) ने केवल 2.1 ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कैंपबेल ने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट पर विजयी छक्का लगाया और स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन पर पहुंचाया। यह 1994 के बाद पहला अवसर है जबकि कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को लगातार टेस्ट मैचों में हराया।
 
होल्डर ने बाद में कहा कि हम जीत के लिए भूखे हैं। यह टीम पिछले कुछ समय से एकसाथ है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हमने पिछले साल का अंत जिस तरह से किया था, वह निराशाजनक था और हर कोई चीजों को बदलने के लिए प्रतिबद्ध था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि यह निराशाजनक है। हमें फिर से करारी शिकस्त मिली और इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है। गेंदबाजी में हमने कड़ी मेहनत की लेकिन 200 से कम स्कोर बनाने पर आप जीत दर्ज नहीं कर सकते।
 
'मैन ऑफ द मैच' रोच (52 रन देकर 4 और मैच में 82 रन देकर 8 विकेट) और होल्डर (43 रन देकर 4) ने इंग्लैंड की पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उनके साथी तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। जोसेफ ने सुबह अपनी मां शेरोन के निधन के बावजूद खेलना जारी रखा और 12 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने रूट और सलामी बल्लेबाज जो डेनली के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी