गेंदबाजों ने दिलाई इंडीज को लाइफलाइन, जिम्बाब्वे को T20 World Cup में 31 रनों से हराया

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (17:42 IST)
होबार्ट: वेस्टइंडीज ने अल्ज़ारी जोसेफ़ (16/4) और जेसन होल्डर (12/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में बुधवार को 31 रन से मात दी।

दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज ने ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को 154 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 122 रन पर ऑलआउट हो गई। अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों हार का मज़ा चखने वाली विंडीज यह मैच जीतकर सुपर-12 में पहुंचने की दौड़ में लौट आई है।

स्पिन गेंदबाजों के आगे वेस्ट इंडीज के मध्यक्रम की नाकामी एक बार फिर टीम की हार का कारण बन सकती थी। विंडीज ने 12 ओवर में 89/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए 12 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए जिससे उनका स्कोर 14 ओवर में 101/6 हो गया। इसके बाद रोवमैन पॉवेल और अकील हुसैन ने सातवें विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी करके विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

#WIvsZIM

West Indies won by 31 runs, an amazing performance from their side, registering their first win. #Digital2Sports #crickettwitter #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/huMHUFRe1u

— Digital 2 Sports (@Digital2Sports) October 19, 2022
कैरिबियाई गेंदबाजों ने टीम को सुपर-12 की दौड़ में जीवित रखने के लिये ज़िम्बाब्वे को 18.2 ओवर में 122 रन पर रोक दिया। जोसेफ़ ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिये जबकि होल्डर ने 3.2 ओवर फेंककर तीन विकेट अपने नाम किये। हुसैन, ओबेड मकॉय और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लेकर जीत में योगदान दिया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी रही। काइल मेयर्स (13) और एविन लेवाइस (15) के आउट होने के बावजूद उन्होंने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिये। इसके बाद ज़िम्बाब्वे के स्पिनरों ने कैरिबियाई मध्यक्रम को अपनी फिरकी में फंसाया और वेस्ट इंडीज ने 12 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिये। सिकंदर रज़ा (19/3) ने शमारह ब्रूक्स और जेसन होल्डर को आउट किया, जबकि सीन विलियम्स (17/1) ने कप्तान निकोलस पूरन का बहुमूल्य विकेट निकाला।

पॉवेल और हुसैन ने अंत में कैरिबियाई पारी को संभाला और टीम को 20 ओवर में 153/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पॉवेल ने 28 रनों की पारी में 21 गेंदों पर एक चौका और दो गगनचुंबी छक्के लगाये, जबकि हुसैन ने 18 गेंदों पर दो चौकों के साथ 23 रन की नाबाद पारी खेली।

कैरिबियाई गेंदबाजों ने 153 रन की हिफाजत शानदार तरीके से की। अलज़ारी जोसेफ़ ने कप्तान रेजिस चकाब्वा (13) को छोटे स्कोर पर पवेलियन भेजने के बाद टोनी मुन्योंगा को भी दो रन पर आउट किया। ओबेड मकॉय ने सीन विलियम्स को एक रन पर आउट किया जबकि ओडियन स्मिथ ने सिकंदर रज़ा (14) का बड़ा विकेट निकालकर ज़िम्बाब्वे को संकट में डाल दिया। वेस्ले माधेवेरे 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाकर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन होल्डर ने उन्हें लेवाइस के हाथों कैच आउट करवा दिया।

ज़िम्बाब्वे के आठ विकेट 102 रन पर गिरने के बाद ल्यूक जॉन्गवे (29) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह इससे हार का अंतर ही कम कर सके।

वेस्ट इंडीज को अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है जबकि ज़िम्बाब्वे को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच स्कॉटलैंड के विरुद्ध खेलना है। चारों टीमों को सुपर-12 में पहुंचने की संभावना जीवित रखने के लिये अपना-अपना मैच जीतना जरूरी है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी