रहकीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्ले से बहुत खास प्रदर्शन तो नहीं किया है और सिर्फ 23 की औसत से रन बनाया है। इस युवा कैरीबियाई ऑलराउंडर ने प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और लियाम प्लेंकेट जैसे गेंदबाजों को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करने के बाद 59 रन बनाए। इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।