वेस्टइंडीज की मुख्य कोच की तलाश जारी

सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (17:21 IST)
सेंट जान्स (एंटीगा)। भारत के खिलाफ श्रृंखला के बीच से हटने से वेस्टइंडीज भले ही मुश्किल में हो लेकिन इसके बोर्ड ने सीनियर टीम के कोचों के आवेदन की समीक्षा जारी रखी है। अगस्त में ओटिस गिब्सन के जाने के बाद से टीम के मुख्य कोच का पद खाली है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की वेबसाइट पर मुख्य कोच, सहायक कोच, टीम निदेशक और कार्यालय में काम करने के लिए विभिन्न पदों का विज्ञापन दिया गया है। इन पदों के लिए आने वाले आवेदनों की लगातार समीक्षा हो रही है।

कैरेबियाई टीम के साथ 4 साल रहने के बाद गिब्सन ने पद छोड़ दिया था जिसके बाद से टीम मैनेजर रिची रिचर्ड्सन अंतरिम तौर पर उनकी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि वह इस काम को पूर्णकालिक रूप में करने के इच्छुक हैं।

टीम मैनेजर रिची रिचर्ड्सन ने भारत दौरा शुरू होने से पहले कहा था कि मैंने हमेशा कहा है कि जब भी मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कोई काम करने को कहा जाएगा तो मैं न नहीं कहूंगा। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट से इतना प्यार करता हूं, मुझे जो कुछ भी करने को कहा जाएगा मैं उसके लिए हां कहूंगा, लेकिन तब से हालात काफी बिगड़ गए हैं।

डब्ल्यूआईसीबी, खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) और ड्वेन ब्रावो की अगुआई वाली टीम के बीच वेतन विवाद इतना बढ़ गया कि टीम धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद भारत दौरा बीच में छोड़कर आ गई जिससे बीसीसीआई काफी नाराज है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें