वेस्टइंडीज ने टी-20 टीम की घोषणा, डुमिनी, आरोन टीम में

गुरुवार, 1 जनवरी 2015 (20:45 IST)
जोहान्सबर्ग। जेपी डुमिनी और आरोन फांगिसो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले तीन मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी की है। 
 
डुमिनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 श्रृंखला में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए फांगिसो पूरी श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे जबकि डुमिनी सिर्फ आखिरी मैच खेल सकेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें