भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट लिए जबकि झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक विकेट मिला। जवाब में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। हरमनप्रीत ने 51 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 60 रन बनाए जबकि वेदा कृष्णामूर्ति ने 31 रन का योगदान दिया।